बस्तर संभाग के धाकड़ समाज ने मनाया भगवान बलराम का जन्मोत्सव
जगदलपुर। बस्तर संभाग धाकड़ समाज के द्वारा गुरूवार को धरणीधर धकड़ समाज दिवस मनाया। प्रतिवर्ष समाज के द्वारा अपने कुल देवता भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई और शेषनाग के अवतार बलराम जी का जन्मोत्सव धाकड़ समाज दिवस के रूप में मनाता है।
संभागीय अध्यक्ष तरुण धाकड़ के आह्वान पर भगवान श्रीकृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता शेषनाग के अवतार धाकड़ समाज के कुल देवता हलधर दाऊ बलराम जी का जन्मोत्सव धाकड़ समाज जयंती/दिवश हर्षोल्लास के साथ संभाग के सभी जिला एवं बलाॅक मुख्यालय में मनाया गया।सर्वप्रथम हलषष्टी व्रता माता बहनों के द्वारा विधिविधान से पुजा अर्पण किया गया भगवान श्रीराम और बलराम जी की पूजा आरती की गई।इस अवसर पर हलषष्टी व्रत कथा का वाचन किया गया।धाकड़ समाज की उत्पति विस्तार एवं गौरवपूर्ण ईतिहास की गाथा द्वापर युग से लेकर 12 वीं शताब्दी के नागवंशी राजाओं तक की जानकारी उद्बोधन के माध्यम से सुनाया गया। कार्यक्रम में समाज बन्धु व महिला -माताओं, युवा साथियों बच्चों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया।