नशामुक्त भारत अभियान: गोद ग्राम डोगाम में जागरूकता रैली | बस्तर

नशामुक्त भारत अभियान: गोद ग्राम डोगाम में जागरूकता रैली का आयोजन

बस्तर, छत्तीसगढ़ • नशामुक्ति अभियान • सामुदायिक जागरूकता
वेटनरी पाॅलीटेक्नीक कॉलेज के गाेदग्राम डोगाम में आज नशा मुक्ति जागरूकता  रैली का आयोजन किया गया।

जगदलपुर। वेटनरी पॉलिटेक्नीक काॅलेज के द्वारा गोद ग्राम –डोगाम, ग्राम पंचायत-जाटम में ग्रामीणों को विशेषकर युवाओं में नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने के उद्धेश्य से वेटनरी पॉलिटेक्निक द्वारा एक दिवसीय नशामुक्त भारत अभियान पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

नशामुक्त भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य एक स्वस्थ और नशामुक्त समाज का निर्माण करना है, जिसमें मादक द्रव्यों तथा नशीले पदार्थों के सेवन की रोकथाम, उपचार और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।

इस कार्यक्रम अंर्तगत वेटनरी पॉलिटेक्निक, जगदलपुर के संकाय सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा गांव के विभिन्न वार्डो में जाकर नशामुक्त भारत अभियान रैली के माध्यम से ग्रामीणों को नशा मुक्ति का संदेश दिया ।

नशे के गंभीर दुष्परिणाम:

  • शारीरिक स्वास्थ्य समस्याएं जैसे लिवर की बीमारी, हृदय रोग, और मस्तिष्क को क्षति
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होना
  • मानसिक रूप से अवसाद और चिंता जैसी मानसिक विकृतियां
  • आर्थिक बर्बादी
  • रिश्तों में तनाव और सामाजिक संबंधों में गिरावट

डॉ. राजेश सुधाकर वाकचौरे, सहायक प्राध्यापक, वेटनरी पॉलिटेक्निक, जगदलपुर ने ग्रामीणों को समझाया कि नशामुक्त भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य एक स्वस्थ और नशामुक्त समाज का निर्माण करना है, जिसमें मादक द्रव्यों तथा नशीले पदार्थों के सेवन की रोकथाम, उपचार और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, विशेषकर युवाओं में जागरूकता बढ़ाकर सकारात्मक जीवन शैली को बढ़ावा देना।

इसके तहत नशे के दुष्परिणामों के बारे में शिक्षित करना, व्यसनी लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान करना और उनके पुनर्वास के लिए सामुदायिक प्रयास करना भी शामिल है। मादक पदार्थों के उपयोग से गंभीर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक समस्याएं होती हैं।

#नशामुक्त_भारत#गोद_ग्राम_डोगाम#जागरूकता_रैली#बस्तर#नशा_मुक्ति#सामुदायिक_स्वास्थ्य#वेटनरी_पॉलिटेक्निक_जगदलपुर

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post