जगदलपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेशोत्सव, देखें शहर के सबसे आकर्षक पंडालों की झलक
जगदलपुर, छत्तीसगढ़। भारतवर्ष में गणेश उत्सव, जिसे 'विनायक चतुर्थी' या 'गणेश चतुर्थी' के नाम से भी जाना जाता है, भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 27 अगस्त से शुरू हुआ यह पर्व पूरे देश की तरह बस्तर संभाग में भी बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
शहर भर में लोगों ने अपने घरों और भव्य सार्वजनिक पंडालों में भगवान गणेश की आकर्षक एवं मनमोहक प्रतिमाएं स्थापित की हैं। नियमित पूजा-अर्चना, आरती, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का दौर चल रहा है।
इस साल जगदलपुर के पंडालों की थीम ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सीरासार चौक का पंडाल दशहरा के रथ जैसा प्रतीत होता है, तो वहीं आजाद चौक का पंडाल बैकुंठ धाम की छवि लिए हुए है। दुर्गा चौक, आजाद चौक, शहीद पार्क चौपाटी सहित शहर के कई प्रमुख चौराहों पर इन्हें भव्य तरीके से सजाया गया है।
समग्रविश्व की टीम ने शहर भर के विभिन्न पंडालों की सैर कर इन आकर्षक और मनमोहक प्रतिमाओं की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की हैं। यहां प्रस्तुत है उन्हीं selected तस्वीरों की एक झलक:
![]() |
शहीद पार्क चौपाटी के पास पर्यटन मंडल के दफ्तर के सामने स्थित गणेश पंडाल में बेहद आकर्षक भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। |
![]() |
चांदनी चौक के पास प्रतापगंज पारा में स्थापित भगवान गणेश जी की प्रतिमा। |
![]() |
मैत्री संघ गली में सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के द्वारा भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की है। |