जगदलपुर में गणेश उत्सव 2025 | आकर्षक पंडालों की फोटो गैलरी

जगदलपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेशोत्सव, देखें शहर के सबसे आकर्षक पंडालों की झलक

जगदलपुर, छत्तीसगढ़। भारतवर्ष में गणेश उत्सव, जिसे 'विनायक चतुर्थी' या 'गणेश चतुर्थी' के नाम से भी जाना जाता है, भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 27 अगस्त से शुरू हुआ यह पर्व पूरे देश की तरह बस्तर संभाग में भी बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

शहर भर में लोगों ने अपने घरों और भव्य सार्वजनिक पंडालों में भगवान गणेश की आकर्षक एवं मनमोहक प्रतिमाएं स्थापित की हैं। नियमित पूजा-अर्चना, आरती, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का दौर चल रहा है।

इस साल जगदलपुर के पंडालों की थीम ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सीरासार चौक का पंडाल दशहरा के रथ जैसा प्रतीत होता है, तो वहीं आजाद चौक का पंडाल बैकुंठ धाम की छवि लिए हुए है। दुर्गा चौक, आजाद चौक, शहीद पार्क चौपाटी सहित शहर के कई प्रमुख चौराहों पर इन्हें भव्य तरीके से सजाया गया है।

समग्रविश्व की टीम ने शहर भर के विभिन्न पंडालों की सैर कर इन आकर्षक और मनमोहक प्रतिमाओं की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की हैं। यहां प्रस्तुत है उन्हीं selected तस्वीरों की एक झलक:

गणेशोत्सव समिति आजाद चौक में स्थापित गणेश जी की प्रतिमा
जगदलपुर में विगत कई वर्षों से आजाद चौक गणेशोत्सव समिति अपने आकर्षक गणेश पंडालों और प्रतिमाओं को लेकर चर्चित हैं। प्रतिवर्ष यहां शहरवासी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस साल बैकुंठधाम कांसेप्ट पर आधारित गणेश पंडाल का लुक दिया गया है जो बेहद पसंद किया जा रहा है।

सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति दुर्गा चौक में स्थापित गणेश प्रतिमा
दुर्गा चौक में भी प्रतिवर्ष गणेशोत्सव मनाया जाता है। भव्य पंडाल से तो लोग आकर्षित होते ही हैं लेकिन इस बार इतनी मनमोहक प्रतिमा स्थापित की गई है कि  बड़ी संख्या में शहरवासी यहां पहुंच रहे हैं और एकटक भगवान गणेश की इस मनमोहक प्रतिमा को निहारते रहते हैं।

बालाजी वार्ड में स्थापित भगवा गणेश की प्रतिमा
जगदलपुर। बालाजी वार्ड भी विगत कई वर्षों से अपने आकर्षक पंडाल और झांकियों की वजह से शहरवासियों के दिलों में अपना अलग ही  स्थान रखता है। इस वर्ष बालाजी गणेशउत्सव समित के द्वारा आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। पूजा अर्चना के साथ यहां भजन-कीर्तन भी हो रहे हैं।

सिरहासार चौक स्थित गणेश पंडाल
सिरहासार चौक स्थित नगर गुड़ी के बाजू में एक आकर्षक गणेश पंडाल  में भगवान गणेश जी की स्थापना की गई  है। इस आकर्षक पंडाल की विशेषता यह है कि इसमें बस्तर की सांस्कृतिक झलक भी दिखाई दे रही है क्योंकि इस पंडाल को बस्तर दशहरा में चलाए जाने वाले रथ की आकृति जैसा बनाया गया है।

शहीद पार्क चौपाटी के पीछे स्थित भगवान गणेश
शहीद पार्क चौपाटी के पास पर्यटन मंडल के दफ्तर के सामने स्थित गणेश पंडाल में बेहद आकर्षक भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है।

चांदनी चौक के पास प्रतापगंज पारा में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा
चांदनी चौक के पास प्रतापगंज पारा में स्थापित भगवान गणेश जी की प्रतिमा।

मैत्रीसंघ गली में गणेशोत्सव समिति केद्वारा प्रतिमा स्थापित की गई है।
मैत्री संघ गली में सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के द्वारा भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की है।

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post