"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान
गोद ग्राम डोगाम, ग्राम पंचायत-जाटम, विकास खंड-जगदलपुर, जिला-बस्तर में ग्रामीणों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वेटनरी पॉलिटेक्निक, जगदलपुर द्वारा अंगीकृत गोद ग्राम डोगाम में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम अंतर्गत वेटनरी पॉलिटेक्निक, जगदलपुर के संकाय सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा गांव के वार्डो में जाकर "एक पेड़ माँ के नाम" संबंधी जागरूकता का संदेश दिया गया। साथ ही गांव के विभिन्न स्थान जैसे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर -आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आंगनबाड़ी केन्द्र, पूर्व माध्यमिक शाला, डोगाम एवं पंचायत भवन, जाटम में वृक्षारोपण का कार्य किया।
"एक पेड़ माँ के नाम" का उद्देश्य हमारी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और माताओं और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान में माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा।
पंचायत भवन, जाटम में वृक्षारोपण कार्य के लिए सोमनाथ नाग, सरपंच, जगबंधु बघेल, उपसरपंच, नरेंद्र सिंह ठाकुर, सचिव, तुलसी ठाकुर, पंच, डॉ. राजेश सुधाकर वाकचौरे, सहायक प्राध्यापक, वेटनरी पॉलिटेक्निक, जगदलपुर, डॉ. नविन साहू, डॉ. प्रतिभा टाटी, टीचिंग असिस्टेंट तथा वेटनरी पॉलिटेक्निक, जगदलपुर के संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राए उपस्थित थे।