अबेकस नेशनल चैंपियनशिप में सात बच्चों ने बढ़ाया बस्तर का मान

अबेकस नेशनल चैंपियनशिप में सात बच्चों ने बढ़ाया बस्तर का मान

अबेकस नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन हैदराबाद में किया गया थाा जिसमें बस्तर के सात बच्चों शानदार प्रदर्शन कर बस्तर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ का भी मान बढ़ाया

जगदलपुर। 24वीं अबेकस नेशनल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन हैदराबाद में किया गया। इस प्रतियोगिता में बस्तर जिले के सात बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और जिले का गौरव बढ़ाया।

जीएमसी बालयोगी इंटरनेशनल स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन

यह राष्ट्रीय स्पर्धा 16 अगस्त 2025 को हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित हुई। इस मौके पर यूसी मास अबेकस के सीईओ डॉ. स्नेहल कारिया की विशेष उपस्थिति रही। देशभर से लगभग 5000 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया।

बस्तर के बच्चों की उपलब्धि

तृप्ति परिदा के मार्गदर्शन में बस्तर के बच्चों ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। इनमें से सात बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बस्तर का नाम रोशन किया

  • ख्याति साव – पांचवे स्थान पर रनरअप
  • मनन साहू
  • अनमोल साव
  • अरनव पटेल
  • रित्विक वेलपुरी
  • जानवी देवांगन
  • नक्श माली

अबेकस पद्धति क्या है?

यूसी मास अबेकस की संचालक तृप्ति परिदा ने बताया कि अबेकस एक ऐसी प्राचीन पद्धति है, जिससे तीव्र गति से अंकगणितीय गणनाएँ की जाती हैं। यह चीन और जापान में लंबे समय से प्रचलित है और भारत में भी मस्तिष्क विकास कार्यक्रम के रूप में लोकप्रिय हो रही है।

अबेकस में एक आयताकार फ्रेम होता है जिसमें कई छड़ें होती हैं, जिन पर मनके ऊपर-नीचे सरकते हैं। यह तकनीक बच्चों की गणना क्षमता, स्मृति और एकाग्रता को विकसित करने में सहायक है।

आज विश्वभर में इस शिक्षा पद्धति का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है।

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post