शहीद पार्क जलभराव समस्या: नगर निगम ने उठाए कदम

शहीद पार्क जलभराव समस्या: नगर निगम ने उठाए कदम

शहीद पार्क में जलभराव की समस्या: महापौर ने की नए ड्रेनेज सिस्टम की पहल

वर्षों से जलभराव से परेशान शहीद पार्क, अब होगा समाधान

शहीद पार्क में हो रहे जलभराव की महापौर ने ली सुध
जलभराव की जानकारी मिलने के बाद महापौर संजय पांडेय ने शहीद पार्क पहुंच व्यवस्था को दुरूस्त करवाया।

शहर का प्रमुख उद्यान शहीद पार्क में बीते दिनों हुई वर्षा के चलते पानी जमा हो गया। रोजाना मार्निंग वाक पर आने वाले लोगों को कहीं और वाक के लिए जाना पड़ा। दरअसल शहीद पार्क और इसके सामने वाली सड़क के साथ मूर्तिलाइन की सड़क में बरसात के मौसम में वर्षों से पानी भरता आ रहा है और आम नागरिक और राहगीर हर साल परेशान होते हैं।

प्रशासन की उदासीनता

कई सालों से निगम में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही निगम की सत्ता में काबिज रह चुके हैं लेकिन कभी इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। इसके उलट पार्क के सामने ऊंचा टापूनुमा डायवर्सन कर दिया जिससे ज्यादा जलभराव हुआ। ऐसा ही पनामा चौक में भी किया गया है। यहां डायवर्सन पुलिया ऊंचा बना दिया जिससे चौक में तो पानी जमा नहीं होता लेकिन नीचे से चारों ओर पानी का जमाव हो जाता है।

महापौर ने की पहल

महापौर को जानकारी मिली कि शहर के शहीद पार्क में जल भराव हुआ है। निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य, पार्षद व निगम अमला के शहिद पार्क पहुंचा। विभाग के अफसर को निर्देशित किया गया। जेसीबी मंगवाकर खुदाई करवाया गया और जल भराव को निकालने और बड़े नालों से जोड़ने के निर्देश दिए। महापौर ने निर्देश दिया है कि शहर के शहीद पार्क में नया ड्रेनेज सिस्टम बनाकर जल भराव को कम किया जाएगा। नगर निगम में एमआईसी की बैठक में तकनीकी अमला से चर्चा कर इस दिशा में काम किया जाएगा।

महापौर का बयान

"सालों से पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था नहीं होने से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। तकनीकी अमले के साथ पिछले तीन दिनों से पानी के निकासी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। अब यह पार्क मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा। थोड़ी सी बारिश में भी पार्क में पानी भर जाना चिंता का विषय है।"

निरीक्षण के दौरान खेमसिंह देवांगन, निर्मल पानीग्राही, लक्ष्मण झा हरीश पारेख, अविनाश श्रीवास्तव, शशिनाथ पाठक, गोपाल भारद्वाज, हेमंत श्रीवास सहित नगर निगम अमला मौजूद रहा।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post