बचेली। लौह नगरी में स्थित केंद्रीय विद्यालय बचेली में मंगलवार को विद्यार्थी परिषद के अलंकरण समारोह का आयोजन विद्यालय सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य शेर सिंह राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतीक जयसवाल उपस्थित रहे।
इस वर्ष प्राथमिक विभाग से छात्र कप्तान सात्विक एवं छात्रा कप्तान अरनिका तथा वरिष्ठ माध्यमिक विभाग से छात्र कप्तान क्रिश कुमार एवं छात्रा कप्तान श्रेयाशी नंदी को विद्यार्थी परिषद के लिए चुना गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ छात्र कप्तान क्रिश कुमार एवं छात्रा कप्तान श्रेयाशी नंदी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। इसके पश्चात, नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों ने विद्यालय के प्रति अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों की शपथ ग्रहण की।
समारोह के मुख्य आकर्षण में चयनित विद्यार्थी परिषद सदस्यों को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रतीक चिन्ह (बैज) लगाकर सम्मानित किया गया। अंत में, प्राचार्य शेर सिंह राजपूत ने सभी सदस्यों को उनकी नई भूमिका के लिए बधाई देते हुए विद्यालय के प्रति दायित्वों को समझने एवं निष्ठापूर्वक निभाने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने विद्यार्थी परिषद को विद्यालय की प्रगति में सक्रिय भागीदारी का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय के रचनात्मक गतिविधि विभाग के प्रभारी शिवराज मीना एवं उनकी सहयोगी टीम - श्रीमती तारा बाघ, मयंक सोनकर, ओम प्रकाश एवं सुश्री अर्शी गुप्ता के समन्वय से संपन्न हुआ।