स्वच्छता सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर जगदलपुर ने लगाई लंबी छलांग, 107वें से पहुँचा 15वें स्थान पर
जगदलपुर। केंद्र सरकार द्वारा कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में जगदलपुर शहर ने उल्लेखनीय प्रगति की है। पिछले वर्ष 107वें स्थान पर रहने वाला जगदलपुर, इस बार देश के 90 शहरों को पीछे छोड़ते हुए 15वें स्थान पर पहुँच गया है। साथ ही, यह छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर बन गया है।
कैसे मिली यह उपलब्धि?
जगदलपुर ने 12,500 में से 10,446 अंक प्राप्त किए, जिसमें:
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 – 10,000 में से 8,841 अंक
गार्बेज फ्री सिटी – 1,300 में से 800 अंक
खुले में शौच मुक्त (ODF) – 1,200 में से 1,000 अंक
अगले वर्ष की योजना: टॉप 3 में शामिल होने का लक्ष्य
जगदलपुर के महापौर संजय पांडेय ने कहा कि अगले वर्ष शीर्ष 3 शहरों में शामिल होने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि नुक्कड़ व गलियों में कचरा फेंकने, गीले व सूखे कचरे को अलग न करने जैसी कमियों के कारण शहर 15वें स्थान पर रुक गया। अगले साल गार्बेज फ्री सिटी बनाने और कचरा प्रबंधन में सुधार के लिए जनता से सहयोग की अपील की गई है।
राज्य सरकार व नगर निगम का योगदान
इस उपलब्धि में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्री केदार कश्यप और सांसद महेश कश्यप का महत्वपूर्ण योगदान रहा। नगर निगम रायपुर द्वारा 50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई है, जो जल्द ही धरातल पर दिखाई देंगे।
जनता व कर्मचारियों का अभिनंदन
महापौर ने नगर निगम के पार्षदों, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वच्छता मित्रों और स्वच्छता दीदियों के प्रयासों की सराहना की और जगदलपुर की जागरूक जनता को धन्यवाद दिया।