सावन सोमवार: बस्तर के शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
घाटपदमूर के उपजन कुंड पर श्रद्धालुओं ने किया पूजन
जगदलपुर:सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। उपजन कुंड के मध्य स्थित शिव मंदिर में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। 2021 में बने लोहे के पुल ने श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम बना दी है, जबकि पहले ग्रामीणों को गहरे पानी से होकर मंदिर तक पहुंचना पड़ता था।
श्रद्धालुओं ने ऊं नम: शिवाय के जाप के साथ रूद्राभिषेक, पंच द्रव्य और जलाभिषेक किया। सीताराम शिवालय, महादेव घाट, शंकर देवालय सहित चपका, देवड़ा, चित्रकोट, रामपाल के मंदिरों में भी भक्तों ने पूजा की।
महापौर ने कांवड़ यात्रियों का किया स्वागत
जगदलपुर:विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा का महापौर संजय पाण्डे ने दंडामी माड़िया चौक पर स्वागत किया। महापौर ने श्रद्धालुओं के पैर धोकर कहा कि यह अवसर आस्था और सनातन संस्कृति के उत्सव का प्रतीक है।