सावन सोमवार विशेष: बस्तर के शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सावन सोमवार: बस्तर के शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

घाटपदमूर के उपजन कुंड पर श्रद्धालुओं ने किया पूजन

उपजन कुंड के मध्य स्थित शिवालय में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु
जगदलपुर:

सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। उपजन कुंड के मध्य स्थित शिव मंदिर में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। 2021 में बने लोहे के पुल ने श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम बना दी है, जबकि पहले ग्रामीणों को गहरे पानी से होकर मंदिर तक पहुंचना पड़ता था।

उपजन कुंड के मध्य स्थित शिवालय से जलभर कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया।

श्रद्धालुओं ने ऊं नम: शिवाय के जाप के साथ रूद्राभिषेक, पंच द्रव्य और जलाभिषेक किया। सीताराम शिवालय, महादेव घाट, शंकर देवालय सहित चपका, देवड़ा, चित्रकोट, रामपाल के मंदिरों में भी भक्तों ने पूजा की।

महापौर ने कांवड़ यात्रियों का किया स्वागत

महापौर संजय पांडेय ने कांवड़ यात्रियों का स्वागत पैर धुलाकर किया
जगदलपुर:

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा का महापौर संजय पाण्डे ने दंडामी माड़िया चौक पर स्वागत किया। महापौर ने श्रद्धालुओं के पैर धोकर कहा कि यह अवसर आस्था और सनातन संस्कृति के उत्सव का प्रतीक है।

बचेली में कांवड़ यात्रा निकाली

लौहनगरी बचेली के न्यूज मार्केट में एकत्र हुए कांवड़िये
बचेली:

लौह नगरी में सावन के पहले सोमवार को 20-25 श्रद्धालुओं ने कांवड़ यात्रा निकाली। न्यू मार्केट स्थित हनुमान मंदिर से नेरली घाट जाकर जल भरा गया और रेलवे कालोनी स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post