बचेली कांग्रेस ने बिजली दर बढ़ोतरी के खिलाफ किया घेराव, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बचेली कांग्रेस ने बिजली दर बढ़ोतरी के खिलाफ किया घेराव, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

राज्य सरकार के बिजली बिल बढ़ोतरी के विरोध में बचेली कांग्रेस के द्वारा नारेबाजी की गई।
बचेली - 18 जुलाई 2024
भाजपा राज्य सरकार द्वारा चौथी बार बिजली दर प्रति यूनिट बढ़ोतरी को वापस लेने को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया

भाजपा सरकार ने चौथी बार बढ़ाई बिजली दर

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज जी के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम के आदेशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बचेली द्वारा राज्य भाजपा सरकार द्वारा चौथी बार फिर आमजनता के जेब में डाका डालने का प्रयास करते हुए बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि कर दिया है।

  • घरेलु उपभोक्ताओं के लिये 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी
  • गैर घरेलु उपभोक्ताओं के लिये 25 पै. प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी
  • किसानों के कृषि विद्युत दर में 50 पै. प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी

किसानों और आम जनता पर पड़ेगा आर्थिक बोझ

जिससे आमजनता एवं किसानों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा। जिसका आज हम तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को बिजली दरो में मूल्य वृद्धि वापस लेकर प्रदेश के उपभोक्ताओं को आर्थिक बोझ से छुट दिलाने के लिए निवेदन किये हैं।

विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

बिजली आफिस कार्यालय के समक्ष रैली के माध्यम से भाजपा सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

  • महामंत्री सलीम रज़ा उस्मानी
  • जी.एस.कुमार
  • उस्मान खान
  • कुमार स्वामी झाड़ी
  • अविनाश सरकार
  • संजीव साव
  • देवेंद्र नायक
  • अरुण मरावी
  • प्रताप मन्ना
  • अजय उइके
  • आनंद सिंह
  • बाला डाकुआ
  • किरन जायसवाल
  • रीना डाकुआ
  • सुशीला नियाल
  • सुनील गाईन
  • विजय भोगामी
  • ब्रह्म सोनानी
  • मंजू सरकार
  • रीना दुर्गा
  • किरण मेटा
  • जयन्ती खुर्रा
  • अनिता
  • तुलसी
  • बसंती
  • लक्छ्मण यादव
  • पर्यन्त बघेल
  • साहिल खान
  • सुमित
  • विजय सागर
  • हर्ष कुमार
  • पूनम
  • शान्ति
  • गीता
  • सिंधु
  • धीरेन्द्र
  • अजय कुमार
#बिजली_महंगाई_विरोध - आपकी इस मुद्दे पर क्या राय है? कमेंट में बताएं!

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post