छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ की विशाल रैली: मांगों को लेकर हुआ जोरदार प्रदर्शन
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ महिला-पुरुष मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ के द्वारा मंगलवार को विशाल रैली निकाली गई। रसोइया संघ कई सालों से अपने हितों से संबंधी मांग करता आ रहा है। अपनी इन्हीं मांगों की ओर ध्यान आकर्षित कराने के लिए समस्त रसोइयों ने विशाल रैली निकाली थी जो मंडी प्रांगण से दोपहर करीब एक बजे प्रारंभ हुई और शहीद पार्क से गोलबाजार, सजंय मार्केट से चांदनी चौक होते हुए मंडी में संपन्न हुई। इस बीच रसोइये नारेबाजी कर सरकार व प्रशासन से अपनी मांग के लिए आवाज बुलंद करते रहे।
प्रशासन से मुलाकात और आश्वासन
यहां रसोइया संघ के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में रसोइया धरने पर बैठे थे। रसोइया संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात करने एसडीएम पहुंचे और उनसे पत्र प्राप्त किया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
रसोइयों की मुख्य समस्याएं
छत्त्तीसगढ़ रसोइया संघ की जिला उपाध्याक्ष प्रभा यादव ने बताया कि मध्यान्ह भोजन रसोइयों द्वारा विगत कई साल से प्राथमिक और माध्यमिक शाला में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक स्कूलों में कार्य कर रहे हैं लेकिन मात्र 2000 रुपए ही मासिक वेतन के तौर पर दिया जाता है। कलेक्टोरेट के द्वारा जारी श्रमिक दर से भी यह राशि कम है।
छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ की प्रमुख मांगे
- उच्च न्यायालय के आदेशानुसार समान काम समान वेतन दिया जाए।
- सभी रसोइयों को स्कूल प्रधान पाठक एव ग्राम पंचायत के द्वारा प्रमाणित कर प्रमाणपत्र दिया गया है, न्यूनतम 6 घंटे कार्य प्रति दिवस लगता है उस आधार पर कलेक्टर पर न्यूनतम मजदूरी प्रदान किया जाए।
- रसोइयों को असंगठित कर्मकार की श्रेणी से हटाकर संगठित रसोइया कर्मी किया जाए। केंद्र शासन के श्रमिक की तीन केटेगरी कुशल, अकुशल एवं अर्द्धकुशल तीनों में से किसी एक श्रेणी में रसोइयों का पंजीयन कराया जाए।
- विधानसभा चुनाव के दौरान जनघोषणा पत्र में वादा किया गया था कि मोदी गारंटी के तहत 100 दिनों में रसोइयों को 50 प्रतिशत मानदेय राशि दिया जाएगा कहा गया था जिसे जल्द पूरा किया जाए।
- प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला कार्यरत रसोइयों को बच्चे की दर्ज संख्या कम होने पर निकाल बाहर किया जाता है उस पर रोक लगाई जाए।
रैली में उपस्थित प्रमुख लोग
रैली में मध्यान्ह भोजन पदाधिकारियों में हरिबंध सिन्हा जिला अध्यक्ष, बासूदेव नेताम जिला सचिव, हेमंत नाग प्रांतीय अध्यक्ष, उमराव पटेल प्रांतीय सलाहकार, जिला उपाध्यक्ष प्रभा यादव, लम्बुधर नेगी जिला उप ससचिव, कमितला ठाकुर, जिला कार्यकारणी अध्यक्ष लोकनाथ देवांगन, समलू कश्यप, धनेश्वर सेठिया, जिला महामंत्री गोमती कश्यप, बालमति ठाकुर, नीला कश्यप, जिला प्रचार मंत्री चंद्रिका यादव, सावित्रि, जिला कोषाध्यक्ष चन्द्रिका कड़ियाम, मीना कश्यप, जिला सदस्य बुलकूराम दिवान, मीना नाग सहित बड़ी संख्या में रसोइया उपस्थित थे।