सवाल पूछकर विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित, शिक्षा गुणवत्ता भी जांची

सवाल पूछकर विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित,  शिक्षा गुणवत्ता  भी जांची

दरभा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में बच्चों से  सवाल पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता जांची

दरभा/जगदलपुर। विकासखंड दरभा के अंतर्गत एक दर्जन स्कूलों में स्कूली छात्र-छात्राओं से सवाल पूछकर उत्साह बढ़ाया और शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की गई। इसके अलावा विद्यालयों की साफ-सफाई व्यवस्था और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की भी परख की गई।

दरभा खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीश पात्र ने 26 जुलाई शनिवार को संकुल केन्द्र नेगानार, चितापुर और छोटेकडमा के एक दर्जन स्कूलो का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने छात्रो की शैक्षिक गुणवत्ता जांची और छात्र-छात्राओं से कई सवाल पूछे एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया। मासिक टेस्ट परीक्षा का अवलोकन किया। स्कूलो में साफ सफाई बेहतर करने के निर्देश दिए।

विद्यालय में साफ सफ़ाई, शैक्षिक गुणवत्ता, मध्याह्न भोजन योजना के अलावा भोजन सामग्री देखी। बीईओं ने निर्देश दिए कि शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने पर लगातार फोकस रखें। कक्षा में जाकर बालक- बालिकाओं से सवाल कर उत्साह बढ़ाया।

स्कूलों में शैक्षिक कैलेण्डर, कक्षावार लर्गिंन आउटकम, विद्यार्थी सूचकांक, कमरो में बच्चों की बैठक व्यवस्था, शिक्षक डायरी, मुस्कान पुस्तकालय, किचन गार्डन सहित अन्य अभिलेखों को दुरस्त करने के निर्देश दिए।

साथ ही एफएलएन की मूलभूत दक्षताओं के विकास के लिए प्रकाश डालते हुए बच्चों के स्तर में सुधार लाने कहा गया। छात्र, शिक्षक उपस्थिति देखा गया। अनुपस्थित बच्चों के पालकों से सम्पर्क करने कहा।

इसके अलावा यू-डाईस, नवोदय विद्यालय, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, एमडीएम दैनिक उपस्थिति पर समीक्षा किया गया। निरीक्षण के दौरान नेगानार व चितापुर सीएसी बीईओं के साथ मौजूद रहे।

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post