वेटनरी पॉलीटेक्निक एवं मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक में 18 जुलाई 2025 से प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ

वेटनरी पॉलीटेक्निक एवं मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक में 18 जुलाई 2025 से प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ

दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) के अंतर्गत संचालित चार वेटनरी पॉलीटेक्निक – जगदलपुर, महासमुन्द, राजनांदगांव एवं सूरजपुर में “डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंड्री” पाठ्यक्रम तथा मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक, राजपुर, धमधा में “डिप्लोमा इन फिशरीस साइंस” के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में PAT/PVPT 2025 के परीक्षा परिणाम की प्रावीण्य सूची के आधार पर छ.ग. राज्य के मूल निवासी छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा।

काउंसलिंग के लिए ऑनलाईन पंजीयन दिनांक 18-07-2025 से 17-08-2025 (11:59 मध्य रात्रि) तक नियत किया गया है।

तृतीय चरण में PAT/PVPT 2025 के परीक्षा परिणाम की प्रावीण्य सूची के आधार पर प्रवेश पश्चात सीट रिक्त होने की स्थिति में कक्षा 12वीं में बायोलॉजी ग्रुप से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर ऑफलाइन काउंसलिंग एवं प्रवेश 22 सितंबर (सोमवार) को पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग में आयोजित किया जाएगा।

इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dsvckvdurg.ac.in एवं http://cgkvmis.cg.nic.in पर भी उपलब्ध कराई गई है।

विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पश्चात प्रवेश से संबंधित अन्य सभी सूचनाएं केवल विश्वविद्यालय की वेबसाइट में ही प्रकाशित होंगी। इसलिए सभी अभ्यर्थी नियमित रूप से वेबसाइट का अवलोकन करते रहने की बात कही गई है।


📢 समाचार स्रोत: समग्र विश्व न्यूज़ | तारीख: 18 जुलाई 2025

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post