बार-बार हो जाती है बिजली गुल: पुराना मार्केट के लोग हो रहे परेशान

बार-बार हो जाती है बिजली गुल: पुराना मार्केट के लोग हो रहे परेशान

पुराना मार्केट बचेली में बार-बार फेल हो रहा ट्रांसफार्मर

बचेली। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा अंतर्गत आने वाला नगर पालिका क्षेत्र बचेली जो लौहनगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां स्थित पुराना मार्केट में बार-बार बिजली गुल हो जाने से यहां के लोग परेशान हो रहे हैं। बताया गया कि रोज दिन में 4-5 बार बिजली गुल हो रही है।

गर्मी के दिनों में जहां पारा रोज चढ़ रहा है ऐसे में बार-बार बिजली गुल होने से और भी परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ता है।

पुराना मार्केट के लोगों का कहना है: बिजली का अधिक लोड उठाने के कारण पुराना मार्केट में लगाया गया ट्रांसफार्मर बार-बार बंद हो जाता है।

लोगों के द्वारा मौखिक रूप से इसकी शिकायत विद्युत विभाग को कई बार की जा चुकी है। विभाग की ओर से यहां स्थित ट्रांसफार्मर को बदलने की बात भी कही गई है लेकिन अब तक इस ओर कोई पहल नहीं की जा रही है। यहां दो ट्रांसफार्मर लगाए जाने हैं लेकिन विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय सहित आसपास क्ष्रेत्रों के कई ट्रांसफार्मर रखरखाव के अभाव में जर्जर होते हैं। अंधड़, बारिश की वजह से विभाग भी बिजली बंद कर देता है।

हाल की कार्रवाई: हाल ही में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा भी जिले में अस्त-व्यस्त विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर विद्युत विभाग के अफसरों को ज्ञापन भी सौंपा गया था।

ज्ञापन में वर्षा से पूर्व ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, विद्युत तार से लगे पेड़ों की छटाई और विद्युत तारों के मरम्मत की मांग की गई थी।

जिला पंचायत सदस्य तुलिका कर्मा ने कहा: क्षेत्र में बार-बार बिजली गुल हो रही है। कटेकल्याण, बालूद इलाकों में खंभे टूटने से 3-4 दिन से बिजली बाधित है लेकिन मरम्मत नहीं की जा रही है।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post