संकुल स्तरीय 15 दिवसीय समर केम्प का हुआ समापन

संकुल स्तरीय 15 दिवसीय समर केम्प का हुआ समापन

समर कैंप में बच्चों और शिक्षकों की भागीदारी - इरिकपाल संकुल केंद्र, बकावंड

स्थान: जगदलपुर, बकावंड विकासखंड | दिनांक: 23 मई 2025

संकुल केंद्र इरिकपाल द्वारा आयोजन

विकासखंड बकावंड अंतर्गत संकुल केंद्र इरिकपाल द्वारा संकुल स्तरीय समर केम्प का आयोजन मालगांव में किया गया। यह 5 मई से 22 मई तक चला और गुरुवार को इसका समापन समारोह आयोजित किया गया।

समापन अवसर पर अतिथियों की उपस्थिति

  • मुख्य अतिथि: एबीईओ डेन्सनाथ पांडे
  • अध्यक्षता: सीएसी पवन समरथ
  • विशेष अतिथि: कमला नाग (सरपंच मालगांव), संतोष कश्यप (सरपंच धोबीगुड़ा)
  • अन्य उपस्थित: भोलानाथ नाग, सीताराम नाग, झूमुक लाल नाग, टी. पी. पांडे

मुख्य अतिथि का वक्तव्य

मुख्य अतिथि डेन्सनाथ पांडे ने कहा कि "बच्चे कच्चे मिट्टी के समान होते हैं और गुरु कुम्हार के समान। गुरु उन्हें आकार देकर एक अच्छा नागरिक बनाते हैं।"

उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि समर केम्प में सीखी गई स्किल्स उनके जीवन में प्रेरणा बनेंगी।

बच्चों का अनुभव

छात्राओं चंचल सेठिया, दुलारी बघेल, रुद्राणी नाग, गीता अंजली, सृष्टि मंडल आदि ने बताया कि उन्होंने इस केम्प में निम्नलिखित कार्य सीखे:

  • ड्राइंग और पेंटिंग
  • आर्ट एंड क्राफ्ट
  • खिलौना बनाना
  • सिंगिंग, डांस, ड्रामा
  • नैतिक, शारीरिक और बौद्धिक शिक्षा

अन्य विवरण

कार्यक्रम का संचालन एस एन राव ने किया। इस दौरान उपस्थित रहे:

  • श्रीमती फैमिदा खान (प्रधान अध्यापक)
  • कुरसो राम ठाकुर, रघुनाथ कश्यप, जगदीश यादव
  • शीला बघेल, नीलमणी साहू, दशरथ कश्यप
  • मनोज सूर्यवंशी, ममता यादव, हेमंत आचार्य
  • संकुल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं

रिपोर्ट: समग्रविश्व न्यूज़ डेस्क

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post