शिक्षक संगठनों ने जेडी से मिलकर समस्याओं के समाधान की उठाई मांग

शिक्षक संगठनों ने जेडी से मिलकर समस्याओं के समाधान की उठाई मांग

प्रमुख शिक्षक संगठन प्रतिनिधियों की मुलाकात

जगदलपुर। बस्तर जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने एक साथ मिलकर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आवाज़ बुलंद की है। सभी प्रमुख संगठनों ने मिलकर "सर्व शैक्षिक संगठन" का गठन किया और एक मंच से अधिकारियो के समक्ष अपनी माँगें रखीं।

जेडी से मुलाकात में रखी गई प्रमुख मांगें

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सर्व शैक्षिक संगठन के प्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक (जेडी)  संजीव श्रीवास्तव से मुलाकात कर शिक्षकों की निम्नलिखित समस्याएं सामने रखीं:

  • सहायक शिक्षक से शिक्षक और शिक्षक से प्रधान पाठक के पदों पर समयबद्ध प्रमोशन
  • वरिष्ठता सूची का त्रुटिरहित निर्माण
  • GPF पासबुक और सेवा पुस्तिका का अद्यतन
  • गैर-शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्ति
  • तेंदूपत्ता ड्यूटी जैसे गैर-शैक्षणिक आदेशों को तत्काल निरस्त करना
  • अर्जित अवकाश का इंद्राज और सात दिन का विशेष अवकाश दर्ज करना
  • रिक्त पदों की जानकारी सार्वजनिक करना
  • राज्य और जिला स्तर पर स्कूल समय सारिणी में एकरूपता लाना

इन सभी मांगों पर जेडी श्रीवास्तव ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधियों की उपस्थिति

मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से प्रवीण श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, शिवसिंह चंदेल, राजेश गुप्ता, गजेंद्र श्रीवास्तव, आर डी तिवारी, देवराज खूंटे, मनीष ठाकुर, नीलमणी साहू सहित अन्य संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


समग्र विश्व न्यूज़ पोर्टल के लिए रिपोर्ट — www.samagravishwa.com

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post