"भामाशाह जयंती: साहू समाज तेतरखुटी ने दी श्रद्धांजलि, पहलगाम हमले की निंदा"

✨ साहू समाज तेतरखुटी ने धूमधाम से मनाई भामाशाह जयंती

🔹 साहू समाज के महापुरुषों का भारत निर्माण में अहम योगदान

भामाशाह जयंती समारोह, तेतरखुटी।

जगदलपुर। गुरुवार को क्षेत्रीय साहू समाज तेतरखुटी द्वारा महान दानवीर भामाशाह जी की 478वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने दानवीर भामाशाह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बलिदान और देशभक्ति की भावना को नमन किया।

भामाशाह राजस्थान के तेली-साहू परिवार से थे और महाराणा प्रताप के शासनकाल में उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना समस्त धन समर्पित कर दिया था।
इतिहासकार बताते हैं कि भामाशाह की दान की गई धनराशि से 25,000 सैनिकों की 11 वर्षों तक की व्यवस्था संभव हो पाई थी। आज भी उन्हें दानवीर भामाशाह के रूप में पूरे भारत में सम्मानपूर्वक याद किया जाता है।

🟢 समारोह में उपस्थित प्रमुख गणमान्य:

  • गणेश राम साहू
  • देव नारायण साहू
  • लाल बहादुर साहू
  • हेमलाल साहू
  • जोहन साहू
  • उत्तम साहू
  • जोहित साहू
  • मलखन राम सोनवानी
  • भुवनेश्वर
  • परमानंद साहू
  • नीलमणी साहू

🕯️ पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि

इस आयोजन के दौरान कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निहत्थे नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
साहू समाज द्वारा मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और हमले की कड़ी निंदा की गई।

संगठन ने केंद्र सरकार से आतंकियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।


समग्र विश्व न्यूज़ पोर्टल के लिए रिपोर्ट — www.samagravishwa.com

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post