व्यापमं की उप अभियंता भर्ती परीक्षा 27 अप्रैल को होगी, जगदलपुर में होंगे 04 परीक्षा केन्द्र

व्यापमं की उप अभियंता भर्ती परीक्षा 27 अप्रैल को होगी, जगदलपुर में होंगे 04 परीक्षा केन्द्र

परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी परीक्षार्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लेकर आना होगा

जगदलपुर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल 27अप्रेल को  अभियंता सिविल तथा उप अभिlयंता विद्युत भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिले के प्रमुख अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जगदलपुर में परीक्षा आयोजित कराए जाने के लिए 4 केंद्र बनाए गए हैं। आयोजन में  किसी प्रकार की बाधा न हो इसके लिए जमकर तैयारी की जा रही है। प्रात: 10 बजे से दोपहर सवा बारह बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 27 अप्रेल 2025 को उप अभियंता सिविल तथा उप अभियंता विद्युत एवं यांत्रिकी भर्ती परीक्षा प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12.15 बजे तक जगदलपुर के 04 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। इस आयोजन के लिए केन्द्र क्रमांक 1701 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर, केन्द्र क्रमांक 1702 शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर 03, केन्द्र क्रमांक 1703 शासकीय दन्तेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय शांति नगर और केन्द्र क्रमांक 1704 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक परीक्षा केन्द्रों पर व्यापमं की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। बताया गया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी परीक्षार्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर मायानन्द चन्द्रा मोबाइल नंबर 99267-59295 को नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर सत्येन्द्र कुमार बंजारे मोबाइल नंबर 78984-78891 को सहायक नोडल अधिकारी, प्राचार्य शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा जगदलपुर डॉ. अनिल श्रीवास्तव मोबाइल नंबर 98274-91253 को समन्वयक एवं सहायक प्राध्यापक शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा जगदलपुर डॉ. अजय सिंह ठाकुर मोबाइल नंबर 70009-74126 को सहायक समन्वयक नियुक्त किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी दुविधा या किसी भी तरह की जानकारी के लिए अधिकारियों से नंबर पर भी संपर्क कर  सकते हैं।


x

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post