शहीद पार्क में अव्यवस्था देख भड़के महापौर, पार्क में घूमने आए लोगों ने रखी समस्याएं

शहीद पार्क में अव्यवस्था देख भड़के महापौर, पार्क में घूमने आए लोगों ने रखी समस्याएं

शहीद पार्क में अव्यवस्था देख भड़के महापौर, पार्क में घूमने आए लोगों ने रखी समस्याएं
जगदलपुर। सोमवार को सुबह नगर निगम महापौर संजय पांडेय अमले के साथ निकले थे। उन्होंने शहीद पार्क से लेकर कुम्हारपारा चौक तक सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। वे एक घंटे तक शहीद पार्क का निरीक्षण करते रहे। इस दौरान पार्क में पहुंचे लोगों ने भी महापौर के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। निरीक्षण के बाद अव्यवस्था से अवगत होने के बाद वे कर्मचारियों पर भड़क गए। उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत दी कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे कर्मचारियों को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। दरअसल औचक निरीक्षण पर संजय पाण्डे अपने पार्षदों के साथ सबसे पहले शहिद पार्क पहुंचे। यहां शिकायत मिली थी कि पार्क की नियमित सफाई नहीं होती है। साथ ही टूटे-फूटे झूले से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पार्क के अंदर शौचालय में पानी की समस्या भी बनी हुई है। शिकायत सही पाए जाने पर महापौर ने तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा नगर निगम के कर्मचारी काम पर लगे हैं लेकिन जिस अपेक्षा से काम होना चाहिए उस पर लापरवाही बरती जा रही है। मेयर इन काउंसिल का गठन होने के बाद कामों में कसावट आएगी। पार्षद निर्मल पाणिग्रही, दिलीप दास साथ में मौजूद रहे।

सफाई व्यवस्था में दिख रहा बदलाव

संजय पांडेय के द्वारा नगर निगम मेयर का पदभार संभाले अभी कुछ ही दिन हुए हैं। इसके साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था में काफी कसावटआई है। शहर के कई  वार्डों में सफाई कर्मियों को सफाई कार्य में जुटे देखा गया है। सुबह के वक्त जिस प्रकार राजधानी रायपुर में सफाई कर्मी कार्य करते हैं वैसे ही अब जगदलपुर में भी नजर आ रहा है।  

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post