माता कर्मा जयंती पर, 25 को समाज निकालेगा शोभायात्रा

माता कर्मा जयंती पर, 25 को समाज निकालेगा शोभायात्रा 

माता कर्मा जयंती पर, 25 को समाज निकालेगा शोभायात्रा
जगदलपुर। क्षेत्रीय साहू समाज तेतरकुटी के द्वारा भक्त माता कर्मा जी की जयंती 25 मार्च को मनाने के लिए बैठक रखी गई। बैठक में एकजुटता के साथ माता कर्मा जी की जयंती मनाने निर्णय लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय साहू समाज तेतरकुटी के द्वारा रविवार को कालीपुर में इस सम्बन्ध में बैठक रखी गई थी। इस दौरान नए परिवारों को समाज की सदस्यता दिलाई गई। साथ ही सभी के सहयोग से भक्त माता कर्मा जी की जयंती भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। 
तय कार्यक्रमानुसार 25 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से साहू समाज के द्वारा शोभायात्रा निकाली जायेगी, तत्पश्चात् दोपहर 12 बजे हवन - पूजन कार्यक्रम, दोपहर 1 बजे सामाजिक परिचय और अतिथि उद्बोधन, 2.30 बजे प्रतिभावान सम्मान समारोह तथा पुरस्कार वितरण किये जायेंगे। तत्पश्चात् भक्त माता कर्मा तथा कृष्ण भगवान को भोग लगाई जायेगी इसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा। कालीपुर में समाज की हुई बैठक में इस सम्बन्ध में कई अन्य निर्णय लिये गये। 
बैठक में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष गणेश राम साहू, मोहनलाल साहू, लाल बहादुर साहू, मलखान राम सोनवानी, जोहन राम साहू, परमानंद साहू, गोपी साहू, एके साहू, चंद्रशेखर साहू, पालन साहू, पांचू राम साहू, श्रीमती लक्ष्मी साहू, सुकरू राम साहू, दिलीप साहू, श्रीमती सीमा साहू, विधु साहू, मंगलदई, भगवती साहू, पार्वती साहू, रत्न साहू, सोनाधार साहू सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post