विज्ञान मेला में संस्कार द गुरूकुल के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया रोबोटिक मानव

विज्ञान मेला में  संस्कार द गुरूकुल के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया रोबोटिक मानव

विज्ञान मेला में  संस्कार द गुरूकुल के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया रोबोटिक मानव

जगदलपुर। संस्कार द गुरुकुल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान दिवस पर विभिन्न प्रकार के मॉडल व प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शनी लगाई। अपने बनाए विज्ञान मॉडलों की कार्यविधि व उपयोगिता के बारे में विस्तार से वर्णन किया। छात्र-छात्राओं ने रोबोटिक मानव, स्मार्ट इरीगेशन जैसे मॉडल प्रस्तुत किए। अलग-अलग विषय के जैसे भौगोलिक, हिंदी, अंग्रेजी, गणित इत्यादि विषयों पर विद्यार्थियों ने विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन किया।

संस्था के संस्थापक रतनलाल जैन, निदेशक अमीत कुमार जैन, प्राचार्य प्रवीण कुमार साहू एवं समस्त कर्मचारियों नेकार्यक्रम में उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
छात्रों द्वारा 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाए जाने के बारे में जानकारी देते इसका महत्व बताया। छात्रों ने कहा कि इस दिवस पर महान वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर वेंकटरमन को याद किया जाता है।
आयोजन के मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप थे। कार्यक्रम का उद्देश्य आधुनिकता और नवाचार का साझा सामंजस्य देश और समाज को देना था। स्कूली छात्रों ने साइंस प्रोजेक्ट में विभिन्न मॉडलों के प्रदर्शनी को क्रियान्वित कर दिखाया ।संस्कार द गुरुकुल स्कूल में विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान हेतु आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त जीएस सोरी द्वारा  पुरस्कृत किया गया।



https://whatsapp.com/channel/0029Vaigc2dL7UVchVrued0q


basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post