दरभा के आश्रम शाला सेड़वा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

दरभा के आश्रम शाला सेड़वा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

दरभा के आश्रम शाला सेड़वा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गयाजगदलपुर।आश्रम शाला सेड़वा विकास खंड दरभा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें आश्रम शाला की शिक्षिकाओं द्वारा ग्राम सेड़वा की तीन महिलाओं श्रीमती दयामती कश्यप, मीना गुप्ता,रिंकी कश्यप को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । क्योंकि ये तीनों ग्राम विकास और विद्यालय के लिए सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं । इस कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक शाला सेड़वा के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। साथ ही आश्रम के समस्त कर्मचारी एवं ग्राम सेड़वा के पालकगण उपस्थित थे। इस विशेष अवसर पर आश्रम शाला सेड़वा की शिक्षिका श्रीमती सरोजनी सिंह द्वारा न्योता भोजन करवाया गया। आश्रम अधीक्षिका श्रीमती भूमिका वेदव्यास एवं प्रधान अध्यापक श्रीमती आती सिंह द्वारा न्योता भोजन में सहयोग किया गया साथ ही आश्रमशाला के बच्चों द्वारा प्रेरणा गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post