गोद ग्राम डोगाम में निकाली गई जागरूकता रैली, पशुपालन संबंधी विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी

गोद ग्राम डोगाम में निकाली गई जागरूकता रैली, पशुपालन संबंधी विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी

गोद ग्राम डोगाम में निकाली गई जागरूकता रैली, पशुपालन संबंधी विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी

जगदलपुर। गोद ग्राम डोगाम, ग्राम पंचायत-जाटम में ग्रामीणों को पशुपालन संबंधी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वेटनरी पॉलिटेक्निक, जगदलपुर द्वारा अंगीकृत गोद ग्राम डोगाम में एक दिवसीय पशुपालन संबंधी योजनाओं पर जागरूकता  रैली का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के अंर्तगत वेटनरी पॉलिटेक्निक, जगदलपुर के संकाय सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया और लीफलेट (पत्रक) का वितरण डोगाम ग्राम के पशुपालकों, किसानों तथा गांव के लोगों को किया गया।
डॉ. राजेश सुधाकर वाकचौरे, सहायक प्राध्यापक, वेटनरी पॉलिटेक्निक, जगदलपुर ने पशुपालन संबंधी विभिन्न राज्य योजना जैसे राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना, राज्य बकरी उद्यमिता विकास योजना, अनुदान पर सूकरत्रयी वितरण, अनुदान पर बकरा वितरण, शत प्रतिशत अनुदान पर सांड वितरण,  उन्नत मादा वत्सपालन योजना, अनुदान पर बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण योजनाओं का उद्देश्य, अनुदान राशी, इकाई लागत एवं मिलने वाले अनेक लाभ के बारे में जानकारी दी गई ।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post