निकाय चुनाव: बचेली में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए पूजा साव ने भरा नामांकन

निकाय चुनाव: बचेली में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए  पूजा साव ने भरा नामांकन

18 वार्डों के कांग्रेसी पार्षद उम्मीदवारों ने  भरा नामांकन, बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक भी रहे मौजूद

18 वार्डों के कांग्रेसी पार्षद उम्मीदवारों ने  भरा नामांकन, बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक भी रहे मौजूद
बचेली(ब्रम्हा सोनानी)। नगर पालिका क्षेत्र बचेली में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन दाखिले का आज अंतिम दिन था। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव समस्त कांग्रेसी पार्षद उम्मीदवारों और बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची थी। एसडीएम कार्यालय में उन्होंने व सभी पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

नगरीय निकाय चुनाव के तहत बचेली में नामांकन दाखिल करने का मंगलवार को अंतिम दिन था। कांग्रेस की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष की उम्मीदवार श्रीमती पूजा साव ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सभी कांग्रेसी पार्षद पद के उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल कराया। नामांकन दाखिले के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी समर्थक भी पहुंचे थे। पूजा साव करीब 1:00 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंची थी।

18 वार्डों के कांग्रेसी पार्षद उम्मीदवारों ने  भरा नामांकन, बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक भी रहे मौजूद

नामांकन दाखिले के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे वह पार्टी कार्यकर्ता आए थे

नामांकन पत्र जमा करने के बाद पूर्व अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव ने अपनी जीत के प्रति आश्वस्तता जताते हुए कहा कि नगर की समस्याओं का समाधान और नगर का विकास उनकी प्राथमिकता है और वह अपने पार्षद साथियों के साथ इस कार्य में लगातार प्रगति की दिशा में अपने क्षेत्रवासियों को लेकर जाएगी। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया।

basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post