कांग्रेस प्रत्याशी पूजा साव पार्षद प्रत्याशियों के साथ पहूंची लोगों के पास, मांगा समर्थन

कांग्रेस प्रत्याशी पूजा साव पार्षद प्रत्याशियों के साथ पहुंची लोगों के पास, मांगा समर्थन

बचेली नगर पालिका चुनाव में प्रत्याशी जुटे चुनाव प्रचार में

कांग्रेस प्रत्याशी पूजा साव पार्षद प्रत्याशियों के साथ पहूंची लोगों के पास, मांगा समर्थन

बचेली। इन दिनों बस्तर में चुनावी माहौल गर्म है। अपने पक्ष में मतदान के लिए विभिन्न दलों के नेता व निर्दलीय उम्मीदवार भी जुट  गए हैं। नगर पालिका क्षेत्र बचेली में कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती पूजा साव रविवार को बचेली क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में लोगों के बीच पहुंची और अपने पक्ष में उनका समर्थन मांगा। इस दौरान उनके साथ पार्षद उम्मीदवार और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। श्रीमती पूजा ने लोगों से लोगों से मुलाकात के दौरान अपने पिछले कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्य और आने वाले समय में कराए जाने वाले कार्यों को जनता के बीच पहुंचाया।

पिछले कार्यकाल में श्रीमती पूजा साव अपने क्षेत्र की समस्याओं पर अनेक कार्य कराए थे ऐसे में उन्हें लोगों से अत्यधिक समर्थन मिल रहा है। श्रीमती साव ने अपनी जीत का भरोसा जताते कहां है कि आने वाले समय में जो काम रह गए थे उन्हें  पूरा कराने के साथ पूरे क्षेत्र का और भी विकास किए जाएंगे। क्षेत्र की बहुत सारी मांगे ऐसी थी जिन्हें बरसों से लोग मांग रहे थे ऐसी मांगों को उनके कार्यकाल में पूरा कराया गया था। अपनी जीत के बाद वह अपने क्षेत्र को उत्तरोत्तर विकास की ओर ले जाए जाने के लिए संकल्पित हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी पूजा साव पार्षद प्रत्याशियों के साथ पहूंची लोगों के पास, मांगा समर्थन

रविवार को उन्होंने वार्ड क्रमांक 2 वार्ड क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 16 का दौरा किया और वहां के सभी वर्ग के लोगों से मिलकर उनकी राय ली और अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान उनके साथ वार्डन के लिए पार्षद उम्मीदवार कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए भी समर्थन मांगा। वर्ल्ड क्रमांक 2 से सलीम रजा उस्मानी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। वार्ड क्रमांक 4 से सरिता कर्मा तथा वार्ड क्रमांक 16 से रघु कुमार पार्षद प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं। सभी उम्मीदवार इस दौरान जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post