स्वच्छ शहर का सपना साकार करने सहयोग करें, जगदलपुर में बनायें ट्रिपल इंजन की सरकार : संजय पाण्डेय

स्वच्छ शहर का सपना साकार करने सहयोग करें, जगदलपुर में बनायें ट्रिपल इंजन की सरकार : संजय पाण्डेय

भाजपा महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने किया सघन जनसंपर्क, भाजपा को विजयी बनाने की अपील की
लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, चंद्रशेखर आजाद वार्ड, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड, गुरू घासीदास वार्ड, संतोषी वार्ड, महेन्द्र कर्मा वार्ड एवं महारानी वार्ड सहित कुल सात वार्डों में किया डोर-टू-डोर संपर्क

स्वच्छ शहर का सपना साकार करने सहयोग करें, जगदलपुर में बनायें ट्रिपल इंजन की सरकार : संजय पाण्डेय
जगदलपुर। आगामी दिनों में निकाय चुनाव होने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से महापौर उम्मीदवार के लिए इस बार संजय पांडेय को चुनावी मैदान में उतारा है। संजय पाण्डे ने चुनाव प्रचार से पूर्व सोमवार को लालबाग स्थित माँ दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना, शिवलिंग पर जलाभिषेक एवं माता गुड़ी में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नुक्कड़ सभाओं में सम्मिलित हुए। साथ ही निकाय चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने व जगदलपुर में ट्रिपल इंजन की सुशासन वाली सरकार बनाने जनता से आग्रह किया। 
श्री पाण्डेय ने शहर के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, चंद्रशेखर आजाद वार्ड, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड, गुरू घासीदास वार्ड, संतोषी वार्ड, महेन्द्र कर्मा वार्ड एवं महारानी वार्ड सहित कुल 07 वार्डों में डोर-टू-डोर पहुँच कर लोगों से बात की।  
स्वच्छ शहर का सपना साकार करने सहयोग करें, जगदलपुर में बनायें ट्रिपल इंजन की सरकार : संजय पाण्डेय
संजय पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ जन-जन को मिला है। महतारी वंदन योजना एवं आमजन के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्यान योजना जैसे अनेक काम जमीनी स्तर पर पूरे हुए हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में एक साल में ही मोदी की गारंटी को पूरी गारंटी के साथ लगभग पूर्ण कर चुकी है। भाजपा जनता जनार्दन से जो वादा करती है, उसे ज़िम्मेदारी से पूरा करती है। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विकसित भारत का सपना साकार कर रहे हैं। मौजूदा निकाय चुनाव में आमजन का एक-एक मत महत्वपूर्ण है। जगदलपुर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने भाजपा के पक्ष में मतदान कर विजयी बनायें।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post