फीट ऑन फॉयर प्रतियोगिता के समापन पर शामिल हुए सांसद महेश और भोजराज

फीट ऑन फॉयर प्रतियोगिता के समापन पर शामिल हुए सांसद महेश और भोजराज

फीट ऑन फॉयर प्रतियोगिता के समापन पर शामिल हुए सांसद महेश और भोजराज

जगदलपुर। शहर के दलपत सागर के समीप स्थित बस्तर आर्ट कैपे में डीके दास एवं वेदिका चौहान द्वारा फीट ऑन फॉयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ओड़िशा, झारखंड, रायपुर, भिलाई, दंतेवाड़ा, बीजापुर व सुकमा जिले के प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में बस्तर सांसद महेश कश्यप और कांकेर सांसद भोजराज नाग उपस्थित थे और उनके हाथों विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता के फाइनल में सीनियर वर्ग में 11 और जूनियर वर्ग में 10 प्रतिभागी थे। जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता रहे सीनियर वर्ग में राउरकेला के दिलेश्वर हेस्सा प्रथम, जगदलपुर के हर्ष नाग द्वितीय व जयपुर के सरोज कुमार महाराणा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं जूनियर वर्ग में जयपुर के धनराज रेड्डी प्रथम, जयपुर के अदिति पटनायक द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर दंतेवाड़ा के पियुषा सोनी व जगदलपुर के अनुष्का सूत्राधार रहे। मंच संचालन मंशा महावीर ने किया। इस दौरान अतिथि के रूप में भाजपा नगर मंडल महामंत्री संग्राम सिंह राणा भी उपस्थित थे। निर्णायक के रूप में बीजापुर के संदीप पुनेम और जगदलपुर के राजा नाग उपस्थित थे।

सांसद महेश और भोजराज ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन

सांसद महेश और भोजराज ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन

जगदलपुर। बस्तर सांसद महेश कश्यप और कांकेर सांसद भोजराज नाग बस्तर आर्ट गैलेरी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने यहां बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर आर्टिस्ट अंजली बेहरा द्वारा बनाया गया बस्तर दशहरा का प्रिटिंग बस्तर सांसद महेश और आर्टिस्ट कुशल रूपेला द्वारा बनाया गया बस्तर पहाड़ी मैना का प्रिटिंग कांकेर सांसद भोजराज नाग को भेंट किया गया। कला अर्चना आर्ट स्टूडियो की संचालक तमन्ना जैन ने बताया कि अर्चना जैन द्वारा ऑर्ट क्लासेस के लिए स्टूडियो खोला गया था। वर्तमान में 30 से अधिक आर्टिस्ट को स्टूडियो से जुड़कर कला के क्षेत्र में एक ग्रुप में काम करने का मौका मिल रहा है। कला अर्चना में हर साल हजारों बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कला अर्चना की संचालक तमन्ना नरेश जैन पेरिस कॉलेज ऑफ आर्ट फ्रांस से मास्टर इन ड्राईंग आर्ट पूरी कर बस्तर लौटी है और अब बस्तर में ही अपनी सेवा देना चाहती है।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post