मां से बिछड़ी बच्ची को किरन्दुल पुलिस ने एक घंटे के अंदर ढूंढा

मां से बिछड़ी बच्ची को किरन्दुल पुलिस ने एक घंटे के अंदर ढूंढा

मां से बिछड़ी बच्ची को किरन्दुल पुलिस ने एक घंटे के अंदर ढूंढा

बचेली (ब्रम्हा सोनानी)। किरंदुल थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को श्रीमती लक्ष्मी मंडावी पति मनु मंडावी (30) ने शाम करीब पांच बजे अपनी 4 वर्षीय पुत्री चांदनी के गुम होने की सूचना दी। थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू ने बताया कि मोबाइल फोन गुम बच्ची की सूचना मिली थी बच्ची की मां इस संबंध में ज्यादा कुछ नही बता पा रही थी। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाडा गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स), स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन से निर्देश प्राप्त कर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस किरन्दुल कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस की टीम रवाना हुई और किरन्दुल क्षेत्र में तलाश किया गया। गुमशुदा बच्ची अंग्रेजी शराब दुकान के पास घूमते हुई पाई गई जिसे थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू के द्वारा मौके पर ही बच्ची को उसकी माता श्रीमती लक्ष्मी मंडावी के सुपुर्द किया गया।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post