छग टीचर्स एसोसिएशन ने की कलेक्टर से मुलाक़ात

छग टीचर्स एसोसिएशन ने की कलेक्टर से मुलाक़ात 

गैर शिक्षकीय कार्य से शिक्षकों को मुक्त करने की मांग की 

छग टीचर्स एसोसिएशन ने की कलेक्टर से मुलाक़ात

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने बस्तर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर हरीश एस से सोमवार को मुलाकात की।  प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव तथा जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने नवपदस्थ कलेक्टर को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनायें दी। तत्पश्चात शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की। चर्चा में बताया कि अन्य विभागों के द्वारा शिक्षकों की लगातार गैर शिक्षकीय कार्यों में संलग्न करने के कारण शैक्षिक कार्य प्रभावित हो रहा है। साथ ही पंचायत चुनाव हेतु मतदाता सूची वेरिफिकेशन में ढाई महीने तक के लिए संलग्न किये जाने का विरोध किया। कलेक्टर ने शिक्षकों क़ी समस्याओं को सुना और इस पर अधिकारियो को निर्देश देने का आश्वासन दिया। 

तत्पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डीईओ बीआर बघेल से मिलकर उक्त मामले को पुनः अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा क़ी गई। प्राथमिक शाला प्रधान अध्यापक के रिक्त पदों पर पदोन्नति देने क़ी मांग क़ी गई ,जिस पर शीघ्र अमल करने का आश्वासन डीईओ के द्वारा दिया गया।

इस दौरान हरेंद्र सिंह राजपूत,अमित पाल, तुलादास मानिकपुरी, मनीष ठाकुर, नीलमणी साहू, हुड़दानंद पांडे , गजराज सिंह, शरद श्रीवास्तव, राजेश देशमुख, सितेंद्र कुमार, श्रीमती विद्या ठाकुर, नम्रता तातिकोंडा, पुष्पांजलि नेताम, वैशाली खडसे सहित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post