सरस्वती शिशु मंदिर में खेलकूद, बौद्धिक एवं संस्कृति महोत्सव हुए

सरस्वती शिशु मंदिर में खेलकूद, बौद्धिक एवं संस्कृति महोत्सव हुए

सरस्वती शिशु मंदिर में खेलकूद, बौद्धिक एवं संस्कृति महोत्सव हुए

जगदलपुर। कंगोली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में विद्या भारती अखिल भारती की विभाग स्तरीय खेलकूद, बौद्धिक एवं संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया। बस्तर संभाग के कुल 10 सरस्वती शिशु मंदिर के 282 बच्चे व 23 निर्णायकों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में इंटरनॅशनल रोटरी क्लब ऑफ़ इंडिया, जगदलपुर के अध्यक्ष विवेक सोनी, डॉ. एस. के. श्रीवास्तव, डॉ. हेमंत, संगम लाल पण्डे सम्मिलत हुए। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद माननीय महेश कश्यप, विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदलपुर महापौर श्रीमती साफिरा साहू सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष कुंवर राज बहादुर सिंह राणा विभाग के खेल अधिकारी के रूप में मनोज देव,वव्यवस्थापक डॉ प्रतीक लागू, बीएड कालेज के प्राचार्य आई. पी. तिवारी, कंगोली विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती भारती देवांगन, उप प्राचार्य अनिल श्रीवास सहित सभी विद्यालयों से आये निर्णायक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। समापन समारोह में अतिथियों के द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर, कंगोली विद्यालय को खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैम्पियन की शील्ड प्रदान की गयी। एवं सभी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गए।

अंत में अतिथियों का उद्बोधन प्राप्त हुआ जिसमें बस्तर सांसद  महेश कश्यप ने सभी बच्चों का मार्गदर्शन किया एवं विद्यालय परिसर में कॉलेज भवन हेतु 20 लाख रूपए की अनुदान राशि की भी घोषणा की।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post