विधायक विनायक गोयल ने दरभा ब्लॉक में शिक्षकों को किया सम्मानित

विधायक विनायक गोयल ने दरभा ब्लॉक में शिक्षकों को किया सम्मानित

विधायक विनायक गोयल ने दरभा ब्लॉक में शिक्षकों को किया सम्मानित

दरभा/जगदलपुर(समग्रविश्व)। दरभा विकासखंड में शिक्षक दिवस के पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने सेवानिवृत्त एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों काे सम्मानित किया। शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में सर्व प्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने दीप प्रज्वलित किया। 6 सेवानिवृत्त शिक्षक, 48 उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक तथा 24 संकुल समन्वयकों का तिलक लगाकर, पुष्प गुच्छ, श्रीफल, पेन, डायरी देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में डां. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जयंती व जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों के महत्व का उल्लेख किया गया। विधायक श्री गोयल ने कहा कि शिक्षक उस दीपक की तरह होता है जो समाज में शिक्षा रूपी उजाला फैलाने का काम करता है। छात्रों की सफलता में शिक्षकों की अहम भूमिका है। शिक्षक कुम्हार की तरह मिट्टी रूपी छात्र को अपनी लगन और मेहनत के बल पर दीपक के रूप में तैयार करता है। यहीं दीपक समाज में उजाला फैलाने का काम करते है। विधायक के द्वारा शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए अभिनंदन किया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष के. जानकी राव, उपाध्यक्ष अनंत राम कश्यप, पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद कश्यप,भाजपा मंडल से बबलू नाग, देवीप्रसाद बैंजाम,धर्मेंद्र ठाकुर, लच्छिन यादव, पंडरु राम,फगनू राम, सरपंच संघ के अध्यक्ष महादेव कवासी, सरपंच मानकदई, नारायण कुरानी,जनपद सीईओ केएल फाफा, बीईओ जगदीश पात्र, बीआरसी समलू राम कश्यप सहित शिक्षक मौजूद थे।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post