दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय में वेटनरी पॉलीटेक्निक एवं मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर

दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय में वेटनरी पॉलीटेक्निक एवं मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर

दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय में वेटनरी पॉलीटेक्निक एवं मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर

रायपुर(समग्रविश्व)। दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) के अंतर्गत संचालित चार वेटनरी पॉलीटेक्निक (जगदलपुर, महासमुन्द, राजनांदगांव एवं सूरजपुर) में डिप्लोमा इन एनिमल हसबेन्ड्री पाठ्यक्रम तथा मात्स्यिकी पॉलीटेक्निक, राजपुर, धमधा में डिप्लोमा इन फिशरीज साइंस के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन 30 अगस्त से लिए जा रहे हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 सितंबर रखी गई है।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश ने बताया कि प्रथम वर्ष के कुल 390 सीट है। व्यापमं द्वारा आयोजित PAT/PVPT 2024 की प्रावीण्य सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को 10+2 कक्षा में उत्तीर्ण छात्र ऑनलाईन आवेदन 30 अगस्त से 15 सितंबर तक दे सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन, शैक्षणिक योग्यता, आयु एवं अनिवार्य अर्हताएं, उपलब्ध सीटों की संख्या, फीस इत्यादि प्रवेश नियमों के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://cgkvmis.cg.nic.in;  www.dsvckvdurg.ac.in  पर उपलब्ध है। उपरोक्त  सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में व्यापमं द्वारा आयोजित PAT/PVPT 2024 के प्रावीण्य सूची के आधार पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dsvckvdurg.ac.in तथा http://cgkvmis.cg.nic.in में प्रकाशित की जाएगी। अतः आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाईट का निरंतर अवलोकन करते रहना होगा। पश्चात समस्त सूचनाएं वेबसाइट पर ही प्रकाशित की जाएगी।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post