गणेशोत्सव में डीजे का वॉल्यूम नहीं रख सकते 55 से ज्यादा, शांति समिति की बैठक संपन्न

गणेशोत्सव में डीजे का वॉल्यूम नहीं रख सकते 55 से ज्यादा, शांति समिति की बैठक संपन्न
गणेशोत्सव में डीजे का वॉल्यूम नहीं रख सकते 55 से ज्यादा, शांति समिति की बैठक संपन्न

बचेली(ब्रम्हा सोनानी)। लौह नगरी बचेली में विभिन्न समितियों द्वारा सार्वजनिक गणेशोत्सव की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। गणेशोत्सव का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसे मद्देनजर रखते हुए प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आधा दर्जन से अधिक समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक एसडीओपी कपिल चंद्रा के नेतृत्व में टीआई मधुनाथ ध्रुव के द्वारा ली गई।

बैठक में थाना प्रभारी मधुनाथ ध्रुव ने सभी समितियों को निर्देशित किया कि गणेशोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। उन्होंने कहा कि समितियां डीजे का प्रयोग संगीत के लिए करती हैं तो उसकी वाल्यूम दिन के समय 55 से ज्यादा न हो तथा रात्रि में 45 वाल्यूम रखने की बात कही है। एसडीओपी कपिल चंद्रा ने उपस्थित सभी समितियों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि  गणेश विसर्जन दो दिन 18 व 19 सितंबर तक हो जाना चाहिए।

शांति समिति की बैठक का नेतृत्व एसडीओपी कपिल चंद्रा ने किया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव, सीएमओ रामकृष्ण राव, तहसीलदार जीबीएस सोरी, पार्षद धनिसंह नाग, रीना दुर्गा, मनोज शाह, अप्पू कुंजन, अर्चना उइके, विधायक प्रतिनिधि सुजीत मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार सहित समितियों के सदस्य व अन्य मौजूद थे।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post