अपोलो अस्पताल के ओपीडी पर्ची का शुल्क कम करने की मांग

अपोलो अस्पताल के ओपीडी पर्ची का शुल्क कम करने की मांग

बचेली(ब्रम्हा सोनानी)। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बचेली काम्प्लेक्स स्थित अस्पताल जिसे अपोलो द्वारा संचालित किया जा रहा है।  इस अस्पताल में स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग उपचार के लिए अपोलो अस्पताल आते हैं। अपोलों अस्पताल में ओपीडी पर्ची का शुल्क दस रुपए लिया जाता था जिसे विगत वर्षों में बढ़ाकर 65 रुपए कर दिया गया है। नगर पालिका व स्थानीय लोगों ने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग रखने के बाद आश्वासन भी मिला था लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आदिवासी क्षेत्र होने के कारण यहां ज्यादातर ग्रामीण निम्न वर्ग के हैं। शुल्क अधिक होने से यहां उपचार कराने वाले नागरिकों को परेशानी होती है। इस  संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि ओपीडी शुल्क निशुल्क अथवा कम किया जाए।

basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post