लौह नगरी बचेली में मनाया गया नाग पंचमी का त्योहार

लौह नगरी बचेली में मनाया गया नाग पंचमी का त्योहार

लौह नगरी बचेली में मनाया गया नाग पंचमी का त्योहार

बचेली(ब्रम्हा सोनानी)।नाग पंचमी का त्योहार हर साल सावन में मनाया जाता है। इस दिन मुख्य रूप से सांप या फिर नाग के देवता की पूजा अचर्नना की जाती है। नाग पंचमी के मौके पर लोग दिन भर व्रत रखते हैं और सांपों की पूजा करते हैं और उन्हें दूध पिलाते हैं। नगर पालिका बचेली में शुक्रवार को  नाग पंचमी का त्योहार मनाया गया। पुराना मार्केट स्थित एक बड़े बांबी के पास महिलाएं पहुंची और यहां स्थित सांप के बिल के समक्ष विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर दूध चढ़ाया गया।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post