लक्ष्मीनारायण मंदिर से निकाली गई श्री भूतेश्वर बाबा की शाही पालकी यात्रा, दुर्ग से आए अघोरी मंडल के कलाकारों ने दी प्रस्तुति

लक्ष्मीनारायण मंदिर से निकाली गई श्री भूतेश्वर बाबा की शाही पालकी यात्रा, दुर्ग से आए अघोरी मंडल के कलाकारों ने दी प्रस्तुति

जगदलपुर(समग्रविश्व)। सोमवार को शहर के प्रवीर वार्ड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में स्थित श्री भूतेश्वर मंदिर से श्री भूतेश्वर बाबा की शाही पालकी यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व रविवार को राजमहेंद्री से आए फूलों से मंदिर को सजाया गया था। सोमवार को निकाली गई पालकी यात्रा में मुख्य आकर्षक दुर्ग जिले से आए अघोरी मंडल के कलाकार थे। इन्होंने पालकी यात्रा में शामिल होकर भगवान शिव के महाकाल रूप का दर्शन कराया। इन कलाकारों को देखने शहरवासियों अच्छी खासी भीड़ उमड़ी थी और इनकी फाेटो कैमरे में कैद करने की होड़ लोगों में देखी गई। पालकी यात्रा प्रवीर वार्ड स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर से निकाली गई जो गोलबाजार, मेनरोड से चांदनी चौक, पनामा चौक से पैलेस रोड होते हुए पुन: प्रवीर वार्ड स्थित मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बाजे गाजे व भगवान शिव के भजनों की धुन के साथ पूरे रास्ते श्रद्धालू झूमते गाते रहे। दोपहर तीन बजे दंतेश्वरी मंदिर के सामने श्री भूतेश्वर बाबा की शाही पालकी यात्रा का स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष रूप सिंह मंडावी के साथ भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दर्शन किया।

लक्ष्मीनारायण मंदिर से निकाली गई श्री भूतेश्वर बाबा की शाही पालकी यात्रा



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post