छत्तीसगढ़ को मिली दो नई रेल लाइन की सौगात- बस्तर के बचेली से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली तक बिछेगी रेल लाइन

छत्तीसगढ़ को मिली दो नई रेल लाइन की सौगात- बस्तर के बचेली से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली तक बिछेगी रेल लाइन

छत्तीसगढ़ को मिली दो नई रेल लाइन की सौगात- बस्तर के बचेली से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली तक बिछेगी रेल लाइन
फाइल फोटो

रायपुर(समग्रविश्व)। रेल मंत्रालय ने राज्य को दो नई रेल लाइन की मंजूरी दी है। केंद्र सरकार ने दो जिला बीजापुर और कोरबा को नई रेल लाइन की सौगात दी है। पहली रेलवे लाइन महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से छत्तीसगढ़ के बचेली तक होगी जो बीजापुर से होकर गुज़रेगी। इस रेल लाइन की लम्बाई 490 किलोमीटर की होगी। वहीं दूसरी रेलवे लाइन 180 किलोमीटर की कोरबा से अंबिकापुर के बीच शुरू होगी। इसके लिए फाइनल सर्वे व डीपीआर तैयार करने के लिए रेल मंत्रालय ने 16.75 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

प्रदेश को इस बड़ी सौगात मिलने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। छत्तीसगढ़ में दो नई रेल लाइन से महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के बीच रेल कनेक्टिविटी बढ़ेगी। कोरबा-अंबिकापुर और गढ़चिरौली-बचेली के बीच 670 किमी लंबी रेल लाइन बिछेगी। सीएम विष्णुदेव साय ने X पर रेल परियोजना की जानकारी देते लिखा है कि अब आदिवासी जिला बीजापुर भी रेलवे लाइन से जुड़ेगा। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के फायदे नजर आ रहे हैं। 



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post