नगर पालिका बचेली में श्रद्धालुओं ने निकाली कांवड़ यात्रा

नगर पालिका बचेली में श्रद्धालुओं ने निकाली कांवड़ यात्रा

नगर पालिका बचेली में श्रद्धालुओं ने निकाली कांवड़ यात्रा

बचेली(ब्रम्हा सोनानी)। नगर पालिका बचेली में स्थानीय कावड़ियों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली। कांवड़ यात्रा का मुख्य आयोजन फारेस्ट आफिस शिव मंदिर के सदस्यों द्वारा किया गया था। प्रात: दस बजे सभी कांवड़िये शिव मंदिर में एकत्र हुए और भगवान शिव की पूजा अर्चना उपरांत कांवड़ लेकर प्रस्थान किया। नेरली शिव मंदिर तक यात्रा उपरांत जल भरकर कांवड़िये पुन: फारेस्ट आफिस शिव मंदिर प्रांगण पहुंचे यहां भगवान शिव को जल चढ़ाकर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। आरती के उपरांत उपस्थित भक्तजनों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कांवड़ यात्रा में  नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव, पार्षद बिना साहू, रीना दुर्गा, किरण जयसवाल, दमयंती साहू, शिव मंदिर सदस्य सावित्री पटवा, अनीता चौधरी, गीता मरकाम, गीता विश्वनाथ, जयंती विश्वकर्मा, शोभा अहिराज, रामनाथ नाग, गिरधर अहिराज पिछले दो वर्ष से चल रही कावड़ यात्रा। बचेली के सभी नगरवासी इस यात्रा में शामिल हुए ।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post