युवती को आत्महत्या के लिए प्र्रेरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

युवती को आत्महत्या के लिए प्र्रेरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

युवती को आत्महत्या के लिए प्र्रेरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बचेली(ब्रम्हा सोनानी)। बीते वर्ष 05 दिसंबर को एक युवती ने फंदे में झूलकर आत्महत्या की थी जिसकी जांच थाना बचेली में मर्ग कायम की जा रही थी। बचेली पुलिस ने आरोपी सोमप्रकाश आतरम (24) निवासी ग्राम उल्लूर पोदा भोपालपटनम जिला बीजापुर जो बचेली में स्टेट बैंक चौक संतोषी मंदिर के सामने रह रहा था। सोमप्रकाश के द्वारा मृतिका को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया जा रहा था। उसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। देश में बढ़ रहे बालक/बालिका एवं महिला संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरंदुल कपिल चंद्रा मार्गदर्शन में आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में सउनि. सोहन ठाकुर, प्रहलाद निर्मल, प्रधान आरक्षक वेदन सोरी एवं मनोज साहू की सराहनीय भूमिका रही।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post