No title

 बचेली में शिव के वाहन नंदी पीने लगे जल

बचेली में शिव के वाहन नंदी पीने लगे जल

बचेली(ब्रम्हा सोनानी)। भारत धर्म और आस्था में यकीं रखने वाले देश भारत में इन दिनों सावन चल रहा है। ऐसे में शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहता है। मंगलवार की सुबह दंतेवाड़ा जिले के नगर पालिका बचेली का दिन विशेष रहा। जब यहां वार्ड क्रमांक दो के अंधेरी चौक स्थित हनुमान व शिव मंदिर में सुबह एक महिला से भगवान शिव को जलाभिषेक किया तथा उनकी सवारी नंदी को जल चढ़ाने लगी। उसने देखा कि नंदी जल पी रहे हैं। उसने अन्य लोगों को जब यह बात बताई तो अन्य श्रद्धालु भी नंदी को जल पिलाने लगे। लोगों का कहना था कि नंदी जल ग्रहण कर रहे है।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post