बहादुरगुड़ा वासियों को निरंतर गंदे पानी से अब मिलेगी राहत, महापौर से की मांग हुई पुरी, बोर से वार्डवासी खुश
जगदलपुर(रविश शर्मा)। बहादुरगुड़ा राजेंद्र नगर वार्ड में बोर खनन से मिली राहत के बाद वार्डवासियो में उत्साह नजर आ रहा है। भाजयुमो नेता लक्ष्मण झा बताते हैं कि पिछले माह 18 जून को सभी वार्डवासियों ने महापौर सफीरा साहू से बोर धसकने और,बोर से गंदा पानी आने की शिकायत की गई थी। महापौर ने तुरंत समस्या के समाधान के लिए महापौर निधि से बोर खनन की अनुसंशा की। बुधवार को बोर खनन से पहले संजय पांडेय प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ने फूल,नारियल, अगरबती जलाकर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान वार्ड के कमलेश पाठक , साहिद खान, इंद्रजीत झा, रुक्मणि यादव, कल्पना मेश्राम लच्छिन बघेल, अनिल मिस्त्री, माधवी मंडल, गुलाब, रिहू खान, राजू मिस्त्री, मन्नू अन्य लोग उपस्थित थे।