बहादुरगुड़ा वासियों को निरंतर गंदे पानी से अब मिलेगी राहत, महापौर से की मांग हुई पुरी, बोर से वार्डवासी खुश

बहादुरगुड़ा वासियों को निरंतर गंदे पानी से अब मिलेगी राहत, महापौर से की मांग हुई पुरी, बोर से वार्डवासी खुश 

जगदलपुर(रविश शर्मा)। बहादुरगुड़ा राजेंद्र नगर वार्ड में बोर खनन से मिली राहत के बाद वार्डवासियो में उत्साह नजर आ रहा है। भाजयुमो नेता लक्ष्मण झा बताते हैं कि पिछले माह 18 जून को सभी वार्डवासियों  ने महापौर सफीरा साहू से बोर धसकने और,बोर से गंदा पानी आने की शिकायत की गई थी। महापौर ने तुरंत समस्या के समाधान के लिए महापौर निधि से बोर खनन की अनुसंशा की। बुधवार को बोर खनन से पहले संजय पांडेय प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ने फूल,नारियल, अगरबती जलाकर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान वार्ड के कमलेश पाठक , साहिद खान, इंद्रजीत झा, रुक्मणि यादव, कल्पना मेश्राम लच्छिन बघेल, अनिल मिस्त्री, माधवी मंडल, गुलाब, रिहू खान, राजू मिस्त्री, मन्नू अन्य लोग उपस्थित थे।




basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post