बस्तर सांसद के नेतृत्व में जय झाड़ेश्वर समिति का प्रतिनिधि मंडल मिला केन्द्रीय इस्पात एवं उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी से

बस्तर सांसद के नेतृत्व में जय झाड़ेश्वर समिति का प्रतिनिधि मंडल मिला केन्द्रीय इस्पात एवं उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी से

जगदलपुर(रविश शर्मा)। बुधवार को सांसद बस्तर महेश कश्यप के नेतृत्व में जय झाड़ेश्वर समिति नगरनार का प्रतिनिधि मंडल जिसमें अध्यक्ष बनमाली नाग, संचालक सदस्य हरि साहू एवं खगेश पुजारी के साथ नगरनार में NMDC की वादा खिलाफी के विरोध में जय झाड़ेश्वर समिति के तत्वावधान में 28 दिन से चल रहे क्रमिक भूख हड़ताल के बारे मे इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी को अवगत कराया गया। सांसद बस्तर ने इस्पात मंत्री को समिति की परिवहन, रोजगार सहित 7 सूत्रीय मांगों और वर्तमान स्थिति से अवगत कराते चर्चा की। मंत्री ने सकारात्मक पहल करते हुए जल्द ही NMDC के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।




basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post