सर्व हिंदू समाज ने फूंका राहुल गांधी का पुतला
पुतला दहन करते सर्व हिंदू समाज के पदाधिकारी।
गोलबाजार में पुलिस जवान मौजूद थे।
जगदलपुर(समग्रविश्व)। लोकसभा सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
के हिंदुओं के विरोध में दिए गए विवादित बयान के विरोध में बुधवार शाम सर्व हिंदू समाज
जिला बस्तर के पदाधिकारियों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का सांकेतिक पुतला दहन किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मूर्दाबाद के नारे लगाए। पुतला दहन में शामिल होने विभिन्न
हिंदू संगठनों से कार्यकर्ता शामिल हुए थे। पुतला दहन के दौरान हिंदू कार्यकर्ताओं
के नारेबाजी के बीच पुलिस पहुंची और पानी डालकर पुतले में लगी आग बुझाकर पुतले को अपने
कब्जे में लिया। इस दौरान सर्व हिंदू समाज के कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे।इस दौरान
सर्व हिंदू समाज के आदर्शचंद्र झा, संतोष झा, रविश शर्मा, परमेश राजा, हरिश निषाद सहित
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।