शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय के छात्र छात्रायें दक्षिण भारत के कृषि अनुसन्धान केन्द्रों का भ्रमण कर लौटे

शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय के छात्र छात्रायें दक्षिण भारत के कृषि अनुसन्धान केन्द्रों का भ्रमण कर लौटे

जगदलपुर(समग्रविश्व)। शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र के तृतीय वर्ष के छात्र – छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए दक्षिण भारत के कृषि अनुसन्धान केन्द्रों का भ्रमण कर महाविद्यालय लौट आए हैं। छात्र- छात्राओं का समूह  23 जून को कृषि महाविद्यालय जगदलपुर से डॉ सोनाली कर, डॉ संतोष साहू, डॉ रेशमा कौशल के संयुक्त नेतृत्च में भ्रमण दल ने भारतीय तिलहन अनुसन्धान संस्थान, भारतीय चांवल अनुसन्धान संस्थान एवं प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय, राजेंद्रनगर, हैदराबाद (तेलंगाना) कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय बेंगलोर कर्नाटक, गाँधी कृषि विज्ञान केंद्र, मसाला उद्यान मैसूर कर्नाटक, तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय कोयंबटूर, तमिलनाडु, शासकीय वनस्पति उद्यान उधंगमंडलम, तमिलनाडु, चाय कारखाना तथा कॉफ़ी एवं मसाला कारखाना, उटी तमिलनाडु का भ्रमण कर देखा एवं संचालन प्रक्रियाओं को समझा तथा उक्त स्थानों के विशेषज्ञों से चर्चा कर विचार विमर्श किया, निश्चित रूप से इस शैक्षणिक भ्रमण से छात्र छात्राओं में उत्साह बढ़ा है। अलग –अलग तरह के अनुसन्धान केन्द्रों के भ्रमण से नए–नए अनुसन्धान संस्थान एवं अनुसन्धान कार्य से परिचित होते हैं, तथा आने वाले समय में कौन से विषय को चुनकर आगे बढ़ने के सम्बन्ध में छात्र छात्राओं में अपना विचार बनता है | सफल शैक्षणिक सह परिचयात्मक भ्रमण के लिए अधिष्ठाता डॉ आर एस नेताम, डॉ ए के ठाकुर, डॉ डी पी सिंह, डॉ एच के पात्र, डॉ एन सी मंडावी सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने भ्रमण दल के प्रभारियों सहित छात्र – छात्राओं को बधाई एवं शुभकामना दी |




basant dahiya

हमारा नाम बसंत दहिया है। हम पिछले 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं। इस दौरान हमने अपने जिला व राजधानी रायपुर में प्रमुख बड़े समाचार पत्रों के साथ जुड़कर काम किया। अप्रेल 2024 से हमने अपना न्यूज पोर्टल समग्रविश्व की शुरूआत की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post