आदर्श सरस्वती विद्यालय के प्रांगण मैं वृक्षारोपण किया गया
बचेली।द(ब्रम्हा सोनानी)। आदर्श सरस्वती विद्यालय में प्रांगण में शनिवार को पौधरोपण किया गया जिसमें नगर पालिका परिषद बड़े बचेली अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव, नगर पालिका अधिकारी, पार्षद फिरोज नवाब, धन सिंह नाग, बीना साहू, गीतांजलि जयसवाल, भानमति साहू, रीना दुर्गा, प्राचार्य डीके सोनी, नगर पालिका कर्मचारी शिक्षक गण उपस्थित थे।