बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा होगी 14 जुलाई को, प्रथम पाली में जगदलपुर के 04 केन्द्रों में होगी

बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा होगी 14 जुलाई को,  प्रथम पाली में जगदलपुर के 04 केन्द्रों में होगी 

जगदलपुर (समग्रविश्व)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आगामी 14 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12.15 बजे तक बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिले के अंतर्गत प्रथम पाली में प्रवेश परीक्षा जगदलपुर स्थित 04 केन्द्रों में होगी।
     जिसके तहत प्रथम पाली में परीक्षा केन्द्र शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर में 500 परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर 03 में 500 परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र  शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-1 जगदलपुर में 450 परीक्षार्थी और परीक्षा केंद्र  शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकण्डरी स्कूल जगदलपुर में 131 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए संयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।




basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post