टेकलगुड़ा में नक्सलियों ने किया विस्फोट दो जवान शहीद, चित्रकोट विध्ायक गोयल ने दी श्रद्धांजलि

टेकलगुड़ा में नक्सलियों ने किया विस्फोट दो जवान शहीद, चित्रकोट विध्ायक गोयल ने दी श्रद्धांजलि

जगदलपुर(समग्रविश्व)। सुकमा के दोरनापाल क्षेत्र के टेकलगुड़ा में नक्सलियों द्वारा रविवार को किए गए विस्फोट से दो जवान शहीद हो गए। नक्सलियों ने जवानों के लिए कैंप तक पहुंचाए जा रहे रसद से भरे ट्रक को विस्फोट से उड़ा दिया। ट्रक में सवार सीआरपीएफ के दो जवान विस्फोट के बाद शहीद हो गए। इनमें से एक जवान ट्रक चला रहा था और दूसरा कंडक्टर सीट में बैठा हुआ था। जिस स्थान पर विस्फोट किया गया वहां छह फिट का गड्‌ढा हो गया है।

  • लोहंडीगुड़ा विधायक गोयल ने दी श्रद्धांजलि

सुकमा के टेकलगुड़ा में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने चित्रकोट विधायक विनायक गोयल जगदलपुर के करणपुर सीआरपीएफ कैंप पहुंचे। यहां शहीद जवान केरल के विष्णु आर और कानपुर उत्तरप्रदेश के शहीद शैलेंद्र भारती को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ श्रद्धांजलि देने भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, वेद प्रकाश पांडे, संग्राम सिंह राणा, रितेश जोशी, पिंटू साव व अन्य भाजपाई मौजूद थे।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post