No title

पर्यावरण दिवस पर पालिका अध्यक्ष के साथ पार्षद और वार्डवासियों ने किया पौधरोपण

बचेली(ब्रम्हा सोनानी)। बुधवार को बचेली के वार्ड नंबर 10 स्थित पालिका परिषद द्वारा निर्माणाधीन पार्क में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान पार्षद फिरोज नवाब, रीना दुर्गा, अप्पू कुंजाम, अर्चना उइके, ब्रह्मा सोननी, श्रीमती बिन्नी सहित वार्डवासी भी सम्मिलित हुए। इनमें निलेश पटले,आनंद मौर्य, सम्मद्दार, खुशी कुंडू, शालू प्रिया कर्मकार, अलका समाद्दार ने भी पौणरोपण किया। जनसेवक पार्षद फिरोज नवाब ने कहा कि पौधा लगाना आसान है लेकिन पौधे की देखभाल करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। वृक्ष को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। पार्क निर्माणाधीन इस बात के मद्देनजर वार्ड पार्षद और पालिका अध्यक्ष पूजा साव ने आश्वासन दिया है कि इन सभी पौधो को पार्क में लगे कर्मचारी पूरी देखभाल जिम्मेदारी से करेगे क्योंकि पार्क में लगातार कार्य होता रहेगा और भविष्य में कर्मचारियों की नियुक्ति भी होगी तो पार्क हराभरा रहेगा। वृक्षों का सरंक्षण कर पर्यावरण को बचाना हमारा दायित्व है।



basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post