बस्तर: शिक्षकों ने पेंशन, क्रमोन्नति व VSK ऐप समस्या को लेकर DEO से की मांग | CG News

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने पेंशन क्रमोन्नति व टैब वितरण की उठाई मांग, DEO एवं संयुक्त संचालक को सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के नेता प्रवीण श्रीवास्तव बस्तर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को पेंशन और क्रमोन्नति संबंधी ज्ञापन सौंपते हुए।

जगदलपुर, बस्तर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन (CGTTA) के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) तथा संयुक्त संचालक (शिक्षा) बस्तर संभाग को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों से जुड़ी कई गंभीर मांगें रखीं। इनमें नियुक्ति तिथि से पेंशन एवं क्रमोन्नति का लाभ देना और स्कूलों में टैब/लैपटॉप वितरण कर अटेंडेंस प्रबंधन का सुझाव प्रमुख हैं।

संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने दोनों कार्यालयों में अपनी बात रखी। शिक्षकों ने VSK ऐप को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसे निजी मोबाइल में इंस्टॉल करने से गोपनीय जानकारी लीक होने और साइबर धोखाधड़ी का गंभीर खतरा है, जिसके कई मामले सामने आए हैं।

मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:

  1. सोना साहू मामले के आधार पर क्रमोन्नति: शिक्षकों ने मांग की कि सोना साहू प्रकरण के न्यायिक आदेश के आधार पर सभी शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति एवं समयबद्ध वेतनमान का लाभ देने हेतु तत्काल जनरल ऑर्डर जारी किया जाए।

  2. पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ: एलबी संवर्ग के शिक्षकों को उनकी मूल नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। वर्तमान में संविलियन तिथि से गणना के कारण कई सेवानिवृत्त शिक्षक पेंशन से वंचित रह जा रहे हैं।

  3. यूपी व झारखंड मॉडल अपनाएँ: पेंशन संबंधी नियमों में उत्तर प्रदेश और झारखंड राज्य के मॉडल को आधार बनाया जाए।

  4. टैब वितरण से सुरक्षा: साइबर सुरक्षा के जोखिम को देखते हुए, सरकार प्रत्येक स्कूल में शिक्षकों के लिए आधिकारिक टैब या लैपटॉप वितरित करे, ताकि VSK ऐप जैसे कार्य निजी उपकरणों के बजाय सुरक्षित तरीके से किए जा सकें।

इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष लुदरसन कश्यपमो. ताहिर शेखअमित पॉलफूलदास नागेशहरेन्द्र राजपूतमनीष ठाकुरनीलमणि साहूतुलादास मानिकपुरीमनीष अहीरगजराज सिंहविकास साहूराम प्रसाद ठाकुरअनुपम सरकारकलमा शर्माएन.के. झामोहम्मद अकबर खान व प्रदीप कुमार ध्रुव सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे।


basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post