पालिका क्षेत्र के वार्डों में नए राशनकार्ड का वितरण शुरू, 9 पीडीएस दुकानों में कुल 5268 राशन कार्ड, कार्ड वितरण 28 जून तक बढ़ाया गया

पालिका क्षेत्र के वार्डों में नए राशनकार्ड का वितरण शुरू, 9 पीडीएस दुकानों में कुल 5268 राशन कार्ड, कार्ड वितरण 28 जून तक बढ़ाया गया

बचेली(ब्रम्हा सोनानी)। नगर पालिका बड़े बचेली में राशन कार्डों के नवीनीकरण उपरांत 18 से 22 जून तक हितग्राहियों को राशनकार्ड वितरण किया जाना था जिसे अब कुछ दिनों तक बढ़ा दिया गया है। अब नवीनीकृत राशनकार्ड का वितरण 28 जून तक किया जाएगा। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद प्रचलित राशनकार्डों का नए सिरे से नवीनीकरण कराकर वितरण किया गया है।

मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीटीएम कृष्णाराव व पार्षद धनसिंह नाग, बीना साहू द्वारा वार्डों में हितग्राहियो को कार्ड वितरित किया। पालिका में कार्ड वितरण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पूजा साव,  सीएमओ पीटीएम कृष्णा राव, सहायक राजस्व निरीक्षक व्हीडी प्रधान, हेमंत मंडावी, विष्णु मंडावी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदानी व पालिका के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिला हितग्राहियो की उपस्थिति रही।

  • इन कर्मचारियों को मिली है कार्ड वितरण की जिम्मेदारी

वार्ड क्र.1 व 2 गोंडवाना सदन में जयराम बघेल, वार्ड क्र. 3 व 4 किशोरी चौक गणेश मंडप में श्रीमती पूरनबती ठाकुर, वार्ड क्र.4 व 5 आरईएस कालोनी मंगल भवन व नगर पालिका रेन बसेरा में सुश्री रूखसाना खान, वार्ड क्र.6, 7 व 8 नगर पालिका कार्यालय व उप स्वास्थ्य केंद्र भवन में विद्याधर प्रधान, वार्ड क्र.09शासकीय प्राथमिक शाला लेबरहॉटमेंट में श्रीमती अनिषा निहलानी, वार्ड क्र. 10 व 11 में शासकीय प्राथमिक शाला डीएनके 8़ में श्रीमती ज्योति मंडल,वार्ड क्र.12 से 18 तक में एनएमडीसी कलामंच के गंगाराम तेकाम, दीपक ठाकुर, श्रीमती सपना नाग उपलब्ध रहेंगे।

  • नया कलेवर दिया गया है राशन कार्ड को

नए राशन कार्ड में पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम विष्णुदेव साय और खाद्य मंत्री दयालदास बघेल की तस्वीर लगी हुई हैं। 5 प्रकार के कार्डों में अन्त्योदय, प्राथमिकता, एपीएल, निःशक्तजन, निराश्रित है। बचेली नगर निकाय क्षेत्र के 9 पीडीएस दुकानो में कुल 5268 राशन कार्ड है। जिसमे सबसे अधिक प्राथमिकता 3207, एपीएल 1271, अत्योदय 748, निशक्तजन 33, निराश्रित कार्ड की संख्या 9 है।





basant dahiya

मेरा नाम बसंत दहिया है। मैं लगभग 20 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। इसी बीच मैंने बस्तर जिला व राजधानी रायपुर के प्रमुख समाचार पत्रों में अपनी सेवा देकर लोकहित एवं देशहित में कार्य किया है। वर्तमान की आवश्यकता के दृष्टिगत मैंने अपना स्वयं का न्यूज पोर्टल- समग्रविश्व अप्रेल 2024 से शुरू किया है जो जनहित एवं समाज कल्याण में सक्रिय है। इसमें आप सहयोगी बनें और मेरे न्यूज पोर्टल को सपोर्ट करें। "जय हिन्द, जय भारत"

Post a Comment

Previous Post Next Post